औरंगाबाद, जुलाई 15 -- अंबा, संवाद सूत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी कर दी है। इस सूची के आधार पर चयनित छात्र-छात्राएं 19 जुलाई तक अपने आवंटित शैक्षणिक संस्थानों में जाकर नामांकन करा सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी संबंधित संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे नामांकित विद्यार्थियों की सूची प्रतिदिन ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स पोर्टल पर अपडेट करें। इस अपडेशन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। बीएसईबी ने नामांकन अवधि के दौरान छात्रों को स्लाइड अप का विकल्प भी प्रदान किया है। इसके तहत, यदि कोई छात्र अपने आवंटित कॉलेज या कोर्स से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी पसंद के अन्य संस्थान या कोर्स के लिए स्लाइड अप कर सकता है। इस...