बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। जनपद के तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का चयन इंटर तक की पढ़ाई के लिए किया गया है। जिले में स्थापित कुल 13 कस्तूरबा विद्यालयों में से दस में छात्रावास का निर्माण कराया गया है, लेकिन यहां पर शिक्षण की सुविधा नहीं रहेगी। यह रहने वाली कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं का नामांकन आसपास के किसी स्कूल में कराया जाएगा, जबकि तीन कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं के रहने से लेकर शिक्षण तक प्रबंध उपलब्ध होगा। इसकी तैयारियां विभागीय स्तर से शुरू कर दी गई हैं। आवासीय व शिक्षण कार्य के लिए जिन तीन कस्तूरबा का चयन किया गया है, उसमें परसरामपुर, रामनगर और साऊंघाट कस्तूरबा विद्यालय शामिल हैं। जिले में कुल 13 कस्तूरबा विद्यालय में वर्तमान में छह से आठ तक की तकरीबन 13 सौ छात्राएं अध्ययनरत...