सहारनपुर, सितम्बर 16 -- इंटर डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप में मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपद सहित अन्य जनपदो के 200 खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। देवबंद के स्टेट हाइवे स्थित जितगिरि मंदिर के हॉल में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप का उद्धाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता का उद्देश्य हारजीत नहीं बल्कि आगे बढ़ने के लिए अपनी प्रतिभा को निखराना होना चाहिए। प्रतियोगिता का समापन पैरा वॉलीबाल इंडिया के अध्यक्ष राघवदास अग्रवाल ने खिलाडियों को पुरस्कृत कर किया। कहा कि अब प्रतिभा किसी एक शहर की बपौती नहीं रह गई बल्कि छोटे-छोटे क्षेत्रोे से भी आगे बढ़ क्षेत्र का ही नहीं देश का नाम रोशन कर रही है। प्रतियोगिता के आयोजक बसंत उपाध्याय ने बताया कि इ...