कोडरमा, मार्च 19 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप का मैच मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान,कोडरमा में दुमका और गढ़वा के बीच मैच खेला गया। गढ़वा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में अपने सभी विकेट कोकर 153 रन बनाए। इसमें रमन ने 43 रन, आयुष और कुमार गौरव ने 16-16 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए दुमका की ओर से विभु ने चार विकेट, सौरव ने तीन विकेट और समीर ने दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी दुमका की टीम 24 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को पा लिया। दुमका की ओर से सुधांशु ने 76 और लक्ष्मण ने 39 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए गढ़वा की ओर से एक मात्र रोहित ने ही दो विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच ...