लातेहार, फरवरी 21 -- लातेहार। जिला खेल स्टेडियम में जेएससीए इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। ललित सिंह ने 41 रन, अजीत कुमार सिंह ने 24 रन और आशीष कुमार सिंह ने 21 रन का योगदान दिया। जबकि खूंटी अंडर-23 की ओर से, आर्यन हुड्डा ने तीन विकेट, हर्ष ज्ञानी ने तीन विकेट, और निखिल कुमार और सत्यम सिंह ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूंटी की टीम 119 रन पर ऑल आउट हो गई। बलराम नाइक ने 34 रन और हर्ष ज्ञानी ने 25 रन का योगदान दिया। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से तन्मय टाटू भुई ने तीन विकेट, श्याम कुमार शर्मा ने दो विकेट, और आशीष कुमार सिंह ने चार विकेट प्राप्त किए। म...