कोडरमा, जनवरी 23 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को रांची और रामगढ़ के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 353 रन बनाए। इसमें सिवांक ने 126 रन, वैभव ने 61 रन और राजकमल ने 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए रामगढ़ की ओर से मृत्युंजय और शशांक ने दो-दो विकेट व आशुतोष, प्रथम और पीयूष ने एक-एक विकेट लिए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी रामगढ़ की टीम 178 रन हीं बना सकी। रामगढ़ की ओर से शशांक ने 92 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए रांची की ओर से राजकमल ने चार विकेट वैभव ने तीन विकेट और अतुल्य ने एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए रांची के सिवांक झा को कोडरमा डीएसपी दिवाकर...