कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के तत्वावधान में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 14 दिसंबर से होने जा रही है। राज्य के विभिन्न जिलों में होने वाले इस प्रतिष्ठित जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज कोडरमा में भी जोरदार तरीके से किया जाएगा। कोडरमा जिला टीम अपना पहला मुकाबला 14 दिसंबर को रामगढ़ के खिलाफ खेलेगी। यह मैच चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा, जहां क्रिकेट के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं को साबित करने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के सुचारु संचालन के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से मैच ऑब्जर्वर, अंपायर और स्कोरर की नियुक्ति कर दी है। मैदान और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोडरमा जिला क्र...