मुंगेर, मई 8 -- जमालपुर। कोलकाता के लिलुआ में आयोजित होने वाली दो दिवसीय इंटर डिविजनल फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को जमालपुर रेल की टीम रवाना हो गयी। यह जानकारी खेल प्रवक्ता महमूद आलम और नेशनल रेफरी सह कोच प्रवीण शंकर सिंह ने सामूहिक रूप से दी है। उन्होंने बताया कि 9 और 10 मई को लिलुआ में दो दिवसीय इंटर डिविजनल फुटबॉल चैंपियनशिप होना है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में जमालपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर सुबह और शाम में अभ्यास कराया गया। वहीं फुटबॉल की तकनीकी जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि जमालपुर की टीम में लेदेन मरांडी, अमित कुमार, संजय हेब्रम, मो. सलाम, मनीष कुमार किस्कू, प्रकाश सोरेन, बाबू लाल सोरेन, जय प्रकाश मरांडी, राजकुमार सोरेन, अवधेश कुमार, रिंटू कुमार रंजन, रामरक्षा यादव, निरंजन कुमार पटेल, शिवब्रत गौतम, ...