समस्तीपुर, दिसम्बर 9 -- बिहार का चर्चित इंटर टॉपर घोटाला भी समस्तीपुर से जुड़ा रहा है। फर्जी तरीके से छात्रों को टॉपर बनाने जैसे आरोपों ने पूरे राज्य की शिक्षा प्रणाली पर अविश्वास की स्थिति पैदा कर दी थी। समस्तीपुर के कुछ प्रभावशाली शिक्षा माफियाओं की भूमिका की जांच हुई थी। वर्ष 2017 में ताजपुर प्रखंड के रामानंद सिंह जगदीप नारायण उच्च विद्यालय चकहबीब के आर्ट्स के छात्र गणेश कुमार ने 82.6 फीसदी मार्क्स के साथ राज्य भर में टाॅप कर सभी का ध्यान आकर्षित किया था। जब मीडिया ने गणेश से आर्ट्स से जुड़े कुछ सवाल किए गए तो उसके जवाब बताने में भी उसके पसीने छूटने लगे थे। इसके बाद बिहार के साथ-साथ देश भर में उसकी योग्यता पर सवाल उठने लगे थे। बाद में जांच हुई तो पता चला की वह फर्जी तरीके से अंक बढ़वाकर और पेपर लीक कर टाॅपर बन गया था। उसने अपनी वास्तवि...