संभल, मई 6 -- जिले के चितावली गांव के होनहार छात्र अभिनव सिरोही ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोमवार को लखौरी गांव निवासी लोकतंत्र रक्षक सैनानी चौधरी महिपाल सिंह स्वयं अभिनव के घर पहुंचे और उन्हें इस शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। जब वे पहुंचे, उस समय अभिनव खेत में अपने पिता के साथ गन्ने की बुवाई में मदद कर रहे थे। परिजनों ने उन्हें फोन कर घर बुलाया, जहां महिपाल सिंह ने अभिनव को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ यदि युवा सनातन संस्कृति से भी जुड़े रहें, तो उनका जीवन और भी सार्थक बनता है। उन्होंने अभिनव को प्रेरणा देते हुए कहा कि यह सफलता सिर्फ एक शुरुआत है, मेहनत और संस्कारों के सहारे वह जीवन में बहुत ऊं...