जहानाबाद, नवम्बर 26 -- परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी इंटर स्कूलों में इंटर टेस्ट की परीक्षा संपन्न हो गई। अंतिम दिन इतिहास विषय की परीक्षा ली गई। इंटर बोर्ड परीक्षा के पहले टेस्ट की परीक्षा ली जाती है। नियमानुसार परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है। इंटर बोर्ड की परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक ली जाएगी। टेस्ट परीक्षा से छात्रों को अपनी तैयारी का मूल्यांकन भी होता है। परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ गई है। बहुत से छात्रों ने बताया कि हम लोगों की इंटर की पढ़ाई बिना क्लास के ही संपन्न हो गई हैं। अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के हेड मास्टर श्याम नारायण ब...