उन्नाव, मई 31 -- उन्नाव। इंटर जोनल ट्रायल के लिए लखनऊ जोन में जिले के 6 खिलाडियों का चयन हुआ है। जिसके मैच 2 जून से लखनऊ के डॉ. अखिलेश दास गुप्ता तथा स्पोर्ट्स गैलेक्सी मैदान में खेले जाएंगे। इस ट्रायल में लखनऊ जोन(ए), लखनऊ जोन(बी), रायबरेली जोन, बहराइच जोन, फैजाबाद जोन, तथा बरेली जोन की टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि जिले से आदित्य गुप्ता तथा शिव राठौर को लखनऊ जोन (ए) में स्थान मिला है। इसके अलावा देवाशीष श्रीवास्तव, प्रियांशु रावत, सुयश सिंह तथा श्रीओम को लखनऊ जोन(बी) की टीम में शामिल किया गया है। वहीं फैजान खान, सचिन पांडे व आदर्श शुक्ला को स्टैंड बाई में रखा गया है। इससे पूर्व 5 मई से 7 मई के मध्य जिले की 17 सदस्यीय टीम लखनऊ जोन के अंतर्गत अंतर्जनपदीय ट्रायल मैचेस खेलने लखनऊ गई थी। जि...