जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग की ओर से आयोजित इंटर जेडीसी क्रॉस कंट्री 2025 का आयोजन रविवार को हुआ। इसमें विभिन्न जेडीसी यूनिट्स के 120 एथलीटों ने हिस्सा लिया और फिटनेस व वेलनेस के प्रति अपनी क्षमता और उत्साह दिखाया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में फिटनेस और वेलनेस को बढ़ावा देना था, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। मुख्य अतिथि मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स, और संजय कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन ने प्रतिभागियों के समर्पण की सराहना की। दौड़ के पुरुष वर्ग में पहला स्थान जुशन किस्कू (इंजीनियरिंग सर्विस), दूसरा स्थान सुधाकर दास (एसएमडी) और तीसरा स्थान बाबा त्रिलोकनाथ (इंजीनियरिंग सर्विस) ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में पहला स्थान कल्याणी बेसरा (सिंटर प्लां...