रांची, सितम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। लॉयला इंटर कॉलेज खूंटी में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित इंटर क्लास फुटबॉल टूर्नामेंट में छात्रों-छात्राओं ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में आर्ट्स सेकेंड ईयर बी की टीम विजेता बनी। बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में आर्ट्स सेकेंड ईयर ए और आर्ट्स सेकेंड ईयर बी की टीमों के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले के बाद आर्ट्स सेकेंड ईयर बी ने 1-0 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग के फाइनल में आर्ट्स सेकेंड ईयर बी और आर्ट्स फर्स्ट ईयर ए के बीच मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद हुए पेनाल्टी शूटआउट में आर्ट्स सेकेंड ईयर बी ने 4-2 से जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में लॉयला इंग्लिश मीडियम स्कू...