कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि रबी फसल में खर पतवार से फसलों को नुकसान के साथ पौधों को पोषक तत्व नहीं मिल पाता है l इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है l कृषि विभाग किसानों को रबी फसल खासकर गेंहूँ और मक्का के साथ अन्तर फसल इंटर क्रॉपिंग को लेकर किसानों को जागरूक कर रही है l जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि गेहूं और मक्का के साथ बथूआ सहित अन्य साग , सब्जी की खेती कर जहां खर पतवार की समस्या से निजात पाई जा सकती है। वहीं इससे खेतों की सेहत में सुधार होने के साथ पौधों को पोषक तत्व भी अधिक मिलता है l अंतर फसल से किसानों की आमदनी भी बढ़ती है l चौपाल कार्यक्रम में किसानों को इसकी जानकारी भी दी जा रही है। मक्का, गेहूं सहित अन्य फसलों की खेती में खेत में घास व खर पतवार हो जाने से किसानों को खर पतवार नियंत्रण को...