जमशेदपुर, जून 27 -- अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में इंटर की कक्षा बंद करने के खिलाफ अब प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए कोल्हान के छात्र संगठनों ने एक जुलाई को न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर छात्र संगठनों ने सभी सांसद विधायकों को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री तक मसले को पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया है। संगठन के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी से मुलाकात की। ऐलान किया कि अगले चरण में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। इधर, कोल्हान छात्र संघर्ष समिति ने मंगलवार को घोषणा की कि 1 जुलाई को जिलेभर के सभी कॉलेजों के विद्यार्थी न्याय यात्रा निकालेंगे। छात्र नेताओं ने कहा कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से न दूर-दराज से आए छात्रों को हॉस्टल छोड़ने की...