कौशाम्बी, अक्टूबर 16 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी टाउन एरिया और स्थानीय इंटर कॉलेज प्रशासन पर कस्बे के एक व्यक्ति ने भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पत्र भेजकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी से की है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई कराने की बात कही है। करारी कस्बे के गड़हीपर मोहल्ला निवासी अनीस अहमद ने बताया कि उनकी कस्बे में पुश्तैनी जमीन है, जिसके अभिलेखों में दादा अली हुसैन व परदादा जियावन शेख का नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है। पीड़ित की मानें तो करारी टाउन एरिया प्रशासन ने उनकी किंग नगर मोहल्ला स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया है। उस जमीन में अब गंदगी फेंकी जा रही है। इसी तरह से अभिलेखों में हेराफेरी कर करारी इंटर कॉलेज प्रशासन ने भी काफी जमीन हथिया ली है। प्राइमरी पाठशाला का निर्माण भी पीड़ित की जमीन में क...