भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के इंटर कॉलेज महिला सरोज शंकर भगत वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता मेजबान एसएम कॉलेज बनी। प्रतियोगिता का आयोजन एसएम कॉलेज परिसर स्थित वॉलीबॉल मैदान में किया गया। फाइनल मुकाबला एसएम कॉलेज और जीबी कॉलेज नवगछिया के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में एसएम कॉलेज ने जीबी कॉलेज पर शुरू से दबदबा बनाया। तीन सेटों के खेल में शुरुआती दो मैच 25-8 और 25-17 से जीतकर 2-0 से खिताब अपने नाम कर लिया। पहले राउंड में जीबी कॉलेज और एमएएम कॉलेज नवगछिया के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जीबी कॉलेज ने एमएएम कॉलेज को 25-1 और 25-11 से मात देते हुए 2-0 से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे राउंड में एसएम कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज के बीच हुए मुकाबला में एसएम कॉलेज ने एकतरफा मुकाबले में 25-01 और 25-1 से शिकस्त देते हुए ...