मधेपुरा, अगस्त 14 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के उत्तरी परिसर (शैक्षणिक परिसर) में बुधवार को अंतर महाविद्यालय साहित्यिक (लिटरेरी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानविकी संकाय के डीन प्रो. राजीव कुमार मल्लिक ने की। पुस्तकालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ.इम्तियाज़ अंजुम और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो. अबुल फज़ल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेना महत्वपूर्ण है। मेरी नजर में सभी विजेता हैं। जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) के नि...