भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू द्वारा इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं के लिए तिथि खेल कैलेंडर के मुताबिक जारी कर दी गई थी, लेकिन किसी ना किसी कारणों से कॉलेजों में होने वाली प्रतियोगिताओं में परेशानी आ रही है। इसी तरह का मामला मुरारका कॉलेज चार नवंबर से होने वाली इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता में हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज में तय तिथि को इस कारण नहीं हो पाएगा क्योंकि वहां के प्रभारी प्राचार्य को अब तक वित्तीय अधिकार प्राप्त नहीं हैं। इस सूचना के बाद विभिन्न कॉलेजों की योग के खिलाड़ी विवि पहुंचीं। खिलाड़ियों ने इस मामले की जानकारी खेल सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल को दी। उन्होंने भी जब कॉलेज से जनकारी ली तो पता चला कि अब तक वित्तीय अधिकार नहीं मिला है। इस वजह से प्रतियोगिता की तिथि विस्तारित की जा सकती है, लेकिन इस स...