शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- पुवायां, संवाददाता। नगर के पुवायां इंटर कॉलेज में गुरुवार को दिवंगत संरक्षक स्वर्गीय राजा सुरेंद्र सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने प्रतियोगिता कराई और जरूरतमंद छात्रों को ऊनी वस्त्र वितरित किए। जयंती समारोह में विद्यालय के उपप्रबंधक कृष्णपाल सिंह, गंगाराम मिश्रा, शिव सिंह, समिति सदस्य राकेश चंद्र मिश्रा, कृष्ण कुमार गुप्ता, राघवेंद्र शुक्ला तथा प्रधानाचार्य जेपी मौर्य ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मैत्री वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उपप्रबंधक और प्रबंध समिति सदस्यों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच पुवायां इंटर कॉलेज और चकझाऊ इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें पुवायां इंटर कॉलेज की टीम विजेता र...