हरिद्वार, मई 30 -- पथरी, संवाददाता> आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को ग्राम बहादरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कालेज में सम्मान समारोह के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वररानंद ने कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया है वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने परीक्षा में मेहनत कर अपना और अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे ...