गाजीपुर, मार्च 13 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर इंटर कॉलेज में गुरुवार की सुबह नए भवन के निर्माण के लिए पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने भूमि पूजन कर इसका शुभारंभ किया। गहमर इंटर कॉलेज में पुराना एक भवन जर्जर अवस्था में हो गया था, जिसको विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा ध्वस्त कर के एक नए भवन का निर्माण विद्या प्रचारिणी सभा, विद्यालय प्रबंध समिति एवं जन सहयोग से कराया जाएगा। इसके लिए गुरुवार की सुबह जमानिया के पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने किया। इस अवसर पर अजय सिंह ,अमित सिंह ,अवधेश सिंह, अखिलेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बीर देव उपाधयाय अशोक सिंह ,लकी ,वीरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...