हापुड़, फरवरी 8 -- कॉलेज में देखरेख करने वाला युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए फीस की रकम और दस्तावेज समेत प्रिंसिपल के जेवरात के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी लेकर रफूचक्कर हो गया। ब्रजघाट गंगानगरी में दंडी स्वामी द्वारा संचालित ओंकार राजेश्वर स्वामी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में देखरेख का काम करने वाला युवक शातिर किस्म का चोर निकला, जो वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी करतूत छिपाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गया। चोरी की घटना का पता लगते ही कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल अंजना बंसल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि जनपद अमरोहा के गजरौला क्षेत्र के गांव कुदैना चक निवासी अशोक को कॉलेज में देखरेख के लिए रखा हुआ था। जो पिछले चार माह से जुड़ी फीस की रकम समेत आश्रम में रखी र...