नोएडा, जून 10 -- ग्रेटर नोएडा। दनकौर के किसान आदर्श इंटर कॉलेज में ई-लाइब्रेरी शुरू होगी। यमुना प्राधिकरण ने ई-लाइब्रेरी शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द लोगों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि जिन गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उनमें 107 स्थानों पर ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। 40 स्थानों पर ई-लाइब्रेरी स्वीकृत हो गई है। कई जगह काम चल रहा है। लोगों में पढ़ने लिखने का माहौल बने इसे ध्यान में रखते हुए ई-लाइब्रेरी बनवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...