रिषिकेष, अगस्त 17 -- राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे आबादी वाले क्षेत्रों में वन्यजीवों की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रतीतनगर में गुलदार तो छिद्दरवाला में हाथी की दस्तक से लोग बच्चों को लेकर चिंतित हैं। रविवार सुबह प्रतीतनगर में लोगों की नींद खुली, तो सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज की छत के ऊपर बने टीनशेड के नीचे गुलदार बैठा दिखाई दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज के वनकर्मियों को दी। इसीबीच ग्रामीणों ने गुलदार को बाहर भगाने के लिए टीनशेड पर पत्थर भी फेंके। लगभग तीन घंटे तक गुलदार आबादी क्षेत्र में छुपने के लिए इधर-उधर भटकता रहा, जिसके बाद पहुंची पार्क टीम ने बामुश्किल गुलदार को आबादी से बाहर जंगल की तरफ खदेड़ा। गुलदार स्...