रुद्रपुर, अगस्त 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शनिवार को एबीवीपी ने अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज में कृषि विज्ञान, आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने बताया कि स्कूल में केवल विज्ञान संकाय की पढ़ाई उपलब्ध होने से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को कठिनाई झेलनी पड़ रही है। कहा कि जिले का सबसे पुराना राजकीय इंटर कॉलेज अटल उत्कृष्ट आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज वर्ष 1950 से शिक्षा का केंद्र रहा है। वर्तमान में यहां केवल विज्ञान संकाय की पढ़ाई होती है। कृषि विज्ञान, आर्ट्स और वाणिज्य विषय पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को अन्य विद्यालयों की ओर रुख करना पड़ता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि स्कूल में कृषि विज्ञान, आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू की जाए। इससे क्षेत्र के विद्यार्...