संवाददाता, जुलाई 28 -- यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां खानपुर क्षेत्र के गांव कनौना स्थित इंटर कॉलेज में मच्छरों की दवा की दुर्गंध से 50 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। छात्रों के अचेत होने की खबर से कॉलेज में अफरातफरी मच गई। अचेत छात्रों को उपचार के लिए नगर के निजी चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया, जहां सभी छात्र उपचाराधीन हैं। डीएम ने डीआईओएस को कॉलेज प्रबंधन का स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। उधर, 28 छात्र-छात्राओं को मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया, जिन्हें प्रधानाचार्य और डीआईओएस लेकर रवाना हो गए। कॉलेज में मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को कीटनाशक हाउस केयर के नाम की दवाई का छिड़काव किया ग...