रांची, नवम्बर 19 -- रांची। गोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय रांची यूनिवर्सिटी का इंटर कॉलेज पुरुष खो-खो टूर्नामेंट का आगाज बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। गोस्सनर कॉलेज के प्राचार्य प्रो एलानी पूर्ति ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कुलपति ने कहा कि कि खेल अनुशासन और सद्भावना का प्रतीक है। खेल केवल ट्रॉफी के लिए नहीं बल्कि जुनून के लिए खेला जाता है। पहला मैच संत जेवियर्स कॉलेज बनाम मारवाड़ी कॉलेज हुआ। दोनों टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर बिजय कुमार वर्मा, तपन कुमार राव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...