देवघर, मई 17 -- चितरा,प्रतिनिधि। वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की मांग को लेकर झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर राज्यभर के 1250 से अधिक हाईस्कूल, इंटर कॉलेज, संस्कृत स्कूल और मदरसों में शैक्षणिक हड़ताल की गई। इस आंदोलन में चितरा स्थित इंटर कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी भी हड़ताल का समर्थन करते हुए शुक्रवार को इंटर कॉलेज चितरा के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने संबद्ध डिग्री कॉलेजों को 75 प्रतिशत अनुदान वृद्धि की राशि प्रदान कर दी है, लेकिन वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के मामले में यह वृद्धि अभी तक लंबित है, जो भेदभावपूर्ण नीति को दर्शाता है। इसके अलावा वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और कर्मचारी राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर झ...