दरभंगा, सितम्बर 1 -- दरभंगा। लनामिवि में सत्र 2025-26 की इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं का आगाज 10 सितंबर को महिला कबड्डी के साथ होगा, जबकि जनवरी के अंत में महिला खो-खो के साथ इसका समापन होगा। नवंबर में सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन होगा। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने विवि के खेल एवं सांस्कृतिक कैलेंडर का लोकार्पण किया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक दक्षता का साधन नहीं है, बल्कि मानसिक सशक्तीकरण, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास का भी माध्यम है। विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं छात्रों में टीम भावना, सहयोग और उत्कृष्टता की भावना को सुदृढ़ करती हैं। कुलपति ने सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वे आगामी प्रतियोगिताओं के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। कहा कि पूरी उम्मीद है कि वार्षिक प्रत...