पलामू, नवम्बर 25 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के स्टेडियम में चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। आरसीयू के कुलाधिपति डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी, कुलपति डॉ. एसके झा, कुल सचिव डॉ देवाशीष मंडल तथा खेल समिति के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. ईश्वर सागर ने समापन समारोह में कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को बढ़ावा देना है। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होता है। कुलपति डॉ. एसके झा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के टूर...