प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 3 -- प्रतापगढ़। शहर के देवकली मोहल्ले में रहने वाले सैफाबाद इंटर कॉलेज के शिक्षक अभिनव उपाध्याय से मोहल्ले के ही दो लोगों ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। अभिनव ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर देकर आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने घर आकर दो लाख रुपये की मांग की। कहा कि दो लाख रुपये न देने पर उसकी हत्या कर देंगे। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि रंगदारी मांगने वाले असलहा तस्करी के साथ ब्याज पर रुपये भी देते हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शहर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...