नोएडा, अगस्त 15 -- नोएडा। क्षेत्र के गांव सोहरखा में इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित जमीन पर मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल बनाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों ने सहमति दे दी है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्कूल के लिए दस एकड़ भूखंड का आवंटन ग्रामीणों को दिया गया था। ग्रामीणों की बैठक तय हुआ कि इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि पर मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल बनवाया जाएगा। जिससे क्षेत्र के बच्चों को इसका लााभ मिले और उनके क्षेत्र में एक अत्याधुनिक सरकारी स्कूल हो। इस स्कूल का शीघ्र निर्माण प्रारम्भ कराने के लिए स्थानीय विधायक पंकज सिंह से ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। ग्रामीणों की बैठक में लोकेश यादव, सीताराम यादव, इन्द्रजीत पहलवान, संजय शर्मा, जतन यादव, रवि यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...