नैनीताल, अप्रैल 30 -- गरमपानी, संवाददाता। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित थुवा की पहाड़ी में लगी आग पांचवें दिन बुधवार को भी नहीं बुझ पाई। लगातार लगी आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही पहाड़ी का धुआं आसपास के क्षेत्र में फैलने से चारों ओर धुंध नजर आ रही हैं। पहाड़ी की खड़ी चटटानों के पास आग पहुंचने से दिन में चलने वाली तेज हवाओं के साथ आग की लपटों से जंगल जल रहा है। बुधवार दोपहर आग बढ़ती लपटों के साथ राइंका खैरना के करीब पहुंच गई। वन विभाग की टीम विद्यालय स्कूल पहुंची। कर्मचारी दो-तीन दिनों से पहाड़ी पर फैली आग बुझाने में लगे हैं। वहीं, वन विभाग की वन बीट अधिकारी मनीषा भंडारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त लोगों को लगाया गया है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...