उरई, दिसम्बर 4 -- माधौगढ़ (उरई)। संवाददाता गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा चितौरी के बीच बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से इंटर कॉलेज के चपरासी की मौत हो गई। चपरासी उरई से सरकारी कागज लेकर मोटरसाइकिल से अपने कॉलेज लौट रहा था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि उसे टक्कर मारकर भागे वाहन का पता नहीं चला है। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतोली निवासी रामकुमार 44 वर्ष गोहन इंटर कॉलेज में चपरासी था जो कॉलेज में ही रहता था। बुधवार को वह सरकारी कागज लेने के लिए मोटरसाइकिल से उरई गया हुआ था और देर शाम को मोटरसाइकिल से वापस कॉलेज लौट रहा था। इस दौरान जब वह गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा चितौरी के बीच से गुजर रहा था। तभी किसी तेज़ रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद उधर से गु...