शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने स्कूल से घर जाते समय गर्रा पुल से नदी में छलांग लगा दी। पुल के नीचे नाव चला रहे लोगों ने उसे बचाया मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शहर के एक इंटर कॉलेज की छात्रा शनिवार दोपहर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी। गर्रा पुल पर पहुंचने से पहले वह रिक्शे से उतरी और उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी। पुल के नीचे नाव चला रहे नाव वालों ने छात्रा को नदी से निकाल लिया, जिससे वह डूबने से बच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया वहीं छात्रा के नदी में कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि उन्हें नदी में कूदने के कारण की जानकारी नहीं है।वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रा का बयान लिया जा...