वाराणसी, सितम्बर 5 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर के प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज परिसर की चहारदीवारी शुक्रवार सुबह गिर गई। मलबे में दबने से छह लोग जख्मी हो गए। दो को हल्की चोटें आईं। जबकि चार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पतल में भर्ती कराया गया। कॉलेज परिसर में पीछे की तरफ दीवार से सटा इमली का विशाल पेड़ था। इसकी कटाई के लिए कॉलेज प्रबंधक की ओर से ठेका दिया गया था। पेड़ की ऊपरी टहनियों को काट लिया गया था। कुछ बड़ी डाल काटी जा रही थी, तभी पूरा पेड़ जड़ से उखड़कर छात्रावास भवन पर जा गिरा। इसके चलते परिसर की चाहारदीवारी भरभरा कर सड़क की तरफ गिर गई। इससे सटे कई ठेला वाले और वहां बैठकर चाय पी रहे लोग दब गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायलों में 14 वर्षीय अनामिका मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा की डेढ़ साल की बच्ची बेबी शिबी, पत्नी रानी विश्वकर्मा, पुराना ...