बदायूं, अप्रैल 23 -- बदायूं, संवाददाता। सड़क हादसों की रोकथाम के लिए इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं के लिए जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीआईओएस ने कहा है कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही तमाम जागरूकता कार्यक्रम भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराने का निर्णय लिया है। डीआईओएस ने जिले की 305 शासकीय, शासकीय एवं वित्तविह...