हापुड़, जून 23 -- जनपद हापुड़ के माध्यमिक इंटर कॉलेजों में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट पहुंच गई हैं। जिनका वितरण शुरू हो गया है। स्टूडेंट्स मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स पिछले कई दिनों से मार्कशीट के आने का इंतजार कर रहे थे। परेशान विद्यार्थी कॉलेजों में संपर्क कर रहे थे, लेकिन उन्हें मार्कशीट के संबंध में संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा था। चार दिन पूर्व मार्कशीट डीआईओएस कार्यालय पहुंच गई थी। अब विद्यालयों में भी मार्कशीट भेज दी गई हैं। जिनका वितरण शुरू हो गया है। दीवान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय में मार्कशीट पहुंच गई हैं। स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी मार्कशीट ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...