शामली, अप्रैल 26 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंटर एवं हाईस्कूल के परिणाम घोषित होने पर कस्बे के संत आसाराम इंटर कालेज के इंटर में कशिश नैन ने 390 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मनदीप कौर 389 अंक, तृतीय स्थान गुड़िया ने 389 अंक लाकर प्राप्त किया। हाईस्कूल में चांदनी ने 466 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान दीपा 456 अंक, तृतीय स्थान शिवानी 453 अंक लाकर प्राप्त किया। राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज के इंटर में महक व अंजलि ने 407 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान भारती 399 तृतीय स्थान आरती 398 अंक लाकर प्राप्त किया। हाईस्कूल में देवांश शर्मा ने 529 अंक लाकर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान डोली 518 एवं तृतीय स्थान अनस मिर्जा 516 अंक लाकर प्राप्त किया। डीसेंट इंटर कालेज से इंटर में श्रेया सैन...