रांची, मई 31 -- तोरपा, प्रतिनिधि। जैक द्वारा इंटर का परीक्षाफल शनिवार को जारी किया गया। इंटर परीक्षा में तोरपा प्रखंड के छात्रों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है। कॉमर्स में श्री हरि प्लस टू उच्च विधालय की छात्रा चमेली एक्का खूंटी जिला टॉपर बनी हैं। उसे 88.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। अंग्रेजी में 74, अकॅाउंट में 88, बीएसटी में 90, ईटीपी में 97, आईटीएस में 92 तथा इकोनामिक्स में 78 अंक मिले हैं। इसके अलावा श्री हरि स्कूल की छात्रा बुलबुल कुमारी 84.8 अंक लाकर जिला में चैथा स्थान प्राप्त की है। निखिल तोपनो 83.8 प्रतिशत अंक लाकर विधालय का थर्ड टॉपर बना है। रिया कुमारी 399 अंक व अजीत आईन्द 387 अंक लाकर क्रमश चैथा तथा पांचवां स्थान प्राप्त किया है। किसान की बेटी है चमेली: चमेली एक्का पं सिंहभूम के मनोहरपुर की रहनेवाली है। तोरपा में किराए के मकान...