सिमडेगा, जून 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। इंटर कॉमर्स और साईंस का परीक्षाफल शनिवार को जारी हुआ। इंटर कॉमर्स में पूरे राज्य में जिला तीसरे स्थान में रहा। वहीं साईंस में जिले का स्थान राज्य में 15 वां रहा। इस बार इंटर साईंस और कॉमर्स दोनों संकाय में बेटियों ने परचम लहराया है। होनहार बेटे और बेटियों की सफलता पर जिले वासियों ने बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों की सफलता पर जिले के शिक्षाविद्ध, परिजन, विद्यालय के शिक्षकों ने सभी छात्रों को बधाई दी। इंटर कॉमर्स में यूसी की छात्रा प्रिंसी कुजूर 442 अंक लाकर जिला टॉपर बनी है। वहीं यूसी सामटोली की ही छात्रा अलिसा एहतेशाम 437 अंक लाकर सेकंड टॉपर और संत मेरीज सामटोली के छात्र मो शाद अख्तर 435 अंक लाकर थर्ड टॉपर बने है। इंटर साईंस में संत मेरीज और यूसी सामटोली का दिखा दबदबा इंट...