बेगुसराय, फरवरी 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर 27 फरवरी से इंटर कॉपी की जांच की जाएगी। जांच का कार्य आठ मार्च तक चलेगा। बनाये गये मूल्यांकन केंद्रों में ओमर बालिका इंटर स्कूल, बीपी इंटर स्कूल, जेके इंटर स्कूल व बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल शामिल है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से मूल्यांकन केंद्र के निदेशक व परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जारी कर दिया गया है। मूल्यांकन का कार्य दिन के नौ बजे से शुरू होगा। यह शाम पांच बजे तक चलेगा। हर हाल में संध्या छह बजे तक परीक्षकों को कॉपी जांच का कार्य पूर्ण कर लेना होगा। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किया गया है। शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निर्देश दिया गया है कि वे डीईओ कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर संबंधित सह प...