जमशेदपुर, फरवरी 24 -- सोमवार को इंटर के विद्यार्थियों ने भूगोल, जियोलॉजी एवं बिजनेस मैनेजमेंट की परीक्षा दी। दूसरी पाली में आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्ण रही। पहली पाली में सोमवार को मैट्रिक की परीक्षा नहीं थी। सोमवार को मैट्रिक का रेस्ट डे था। गौरतलब हो कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त कराने को लेकर जिले के डीसी की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इसी को लेकर एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने दूसरी पाली में इंटर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्रेजुएट कॉलेज में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कहा कि कोई भी परीक्षार्थी कदाचार करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...