बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- इंटर के लिए 16 तो मैट्रिक के लिए 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित इंटर में 11294 तो मैट्रिक परीक्षा में 12282 परीक्षार्थी होंगे शामिल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। फरवरी माह में होने वाली इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। इंटर परीक्षा के लिए जिले में 16 तो मैट्रिक परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। नकलरहित परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है। डीईओ तनवीर आलम ने बताया कि इंटर परीक्षा के लिए बरबीघा में ज्ञान निकेतन स्कूल, राज राजेश्वर हाई स्कूल, तैलिक बालिका हाई स्कूल, टाउन हाई स्कूल, एसकेआर कॉलेज और प्लस टू हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि, शेखपुरा में मारिया आश्रम स्कूल, एसएडीएन कांवेंन्ट स्कूल, उषा पब्लि...