शामली, अप्रैल 27 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट का जिले का परीक्षा परिणाम भले ही गतर्ग्ष की अपेक्षा कम रहा हो लेकिन इसके बावजूद राजकीय एवं एडिड कॉलेजों में एडमिशन की डगर कठिन होगी। जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में पास हुए है, जबिक अभी सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट भी आना बाकी है। दूसरी ओर जिले में राजकीय एवं एडिड कॉलेजों की संख्या चार है हालांकि एक कालेज कांधला में बना है लेकिन वह राजकीय स्तर पर अभी चालू नहीं हुआ है। चार सीमित सीटें होने के कारण छात्र छात्राओं को प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में उत्तीर्ण हुए है। जबकि अभी आईसीएसई और सीबीएसई के परीक्षा परिण...