जहानाबाद, नवम्बर 20 -- भेलावर ( काको) थाना क्षेत्र के बसंतपुर - हड़हड़ गांव की है घटना, पसरा मातम शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजन को सौंपा एक दिन पूर्व देर शाम खाना खाने के बाद निकला था घर से इंटर की परीक्षा में हो गया था फेल, इस वर्ष भरना था फॉर्म 05 बजे सुबह ग्रामीण महिलाओं की शव पर नजर पड़ते हुआ हल्ला जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। भेलावर ( काको) थाना क्षेत्र के बसंतपुर - हड़हड़ गांव के निवासी और इंटर के छात्र रितेश कुमार ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे कुछ ग्रामीण महिलाओं की नजर फंदे से लटके हुए शव पर पड़ी। हल्ला होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मातम पसर गया। सूचना पाकर भेलावर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। इस संबंध में भेलावर के थानाध्यक्...