रुडकी, फरवरी 17 -- नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को कॉलेज के जूनियर बच्चों द्वारा फेयरवेल की पार्टी दी गई। इस दौरान सीनियर बच्चों ने भी स्कूल की अपनी यादें उनसे साझा की। बाद में वंशिका कौशिक मिस फेयरवैल तथा दीपांशु मिस्टर फेयरवेल चुने गए। कॉलेज के प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता और प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को कोर्स की पढ़ाई कराने के अलावा अनुशासन व सेवाभाव भी सिखाया जाता है। इस ज्ञान को उन्होंने किस हद तक आत्मसात किया है, यह उनके स्कूल छोड़कर आगे जाने के बाद ही पता चलता है। इसके बाद छात्रा परी ने आर्यसमाज रीति से मंत्रोच्चारण भी किया। बाद में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे कॉलेज के छात्र-छ...