प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने एक युवती के खिलाफ इंटर के छात्र को प्रेमजाल में फंसाने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। घटना 2024 की है। नगर कोतवाली के अजीत नगर निवासी राहिल उर्फ मो. शमीम के बेटे साहिल की 18 अक्तूबर 2024 की शाम काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई थी। राहिल ने कोर्ट में वाद दायर कर बताया कि सदर मोड़ के पास रहने वाली कोहंडौर इलाके की 21 वर्षीय युवती ने उसके बेटे को प्रेमजाल में फंसाया। उससे शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही आपत्तिजनक फोटो बनाया और ब्लैकमेल करने लगी। इस कारण उसके बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...